PC: tv9hindi
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स के रहने वाले एक कपल ने ऐसे ही मजे में अपना DNA टेस्ट करवाने का फैसला किया, लेकिन टेस्ट के नतीजों ने जो खुलासा किया, उसने न सिर्फ कपल समेत उनके रिश्तेदार दंग रह गए, बल्कि ससुर जी की ‘काली किताब’ भी खोल दी.
यह अजीबोगरीब दास्तान एक महिला ने सोशल साइट Reddit पर शेयर की है। महिला को इस बात का पता था कि उसका जन्म एक डोनर के जरिए हुआ था। उस महिला ने अपने पति के साथ मिलकर मजाक-मस्ती में AncestryDNA टेस्ट करवा लिया। लेकिन बाद में हस्बैंड और वाइफ एक दूसरे के भाई बहन निकले।
महिला को जब ये पता चला कि उसका डीएनए पति से मैच हो रहा है तो उसके होश उड़ गए। रिपोर्ट में 99% मैच के साथ यह चौंकाने वाला सच सामने आया। मतलब जिसे वह अपना पति मान रही थी वह उसका सौतेला भाई निकला।
ससुर जी निकले स्पर्म डोनर
पहले तो कपल को लगा कि ये शायद किसी गलती के वजह से हुआ लेकिन दोबारा जांच ने इस कड़वी सच्चाई पर मुहर लगा दी। असल में वो स्पर्म डोनर जिसके जरिए वह पैदा हुई वो कोई और नहीं बल्कि उसके ससुर थे। हालाकिं उसके ससुर ने ये बात अपने फैमिली से छुपाई थी।
राज जानकर सबके उड़े होश
इस डीएनए टेस्ट से ये क्लियर हो गया कि उसके बायोलॉजिकल पिता एक ही व्यक्ति थे, यानी वे दोनों एक ही डोनर के बच्चे थे। कई सालों से शादीशुदा और दो बच्चों के माता-पिता के लिए यह खबर उनकी जिंदगी में किसी जलजले से कम नहीं है.
You may also like

एक बारˈ इस पेड़ की जड़ को टांग दो घर के मैन डोर पर खुद खींची चली आएंगी मां लक्ष्मी आपके द्वार जानें बांधने का सही तरीका﹒

जिन घरˈ की महिलाओं में यह 4 गुण होते हैं वहां हमेशा लक्ष्मी वास करती है﹒

इस रहस्यमयीˈ जनजाति की महिलाएं 90 की उम्र में भी हो जाती हैं गर्भवती 150 साल तक जीती हैं और दिखती हैं सिर्फ 20 की﹒

बार-बार पेशाबˈ आना और भूख न लगना कहीं किडनी को नुकसान तो नहीं हो रहा?﹒

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒





